कटनी।हीरापुर कौड़िया से बड़खेड़ा के बीच सराफा कारोबारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए सात आरोपिओ को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कृष्ण कुमार सोनी शाम सात बजे दुकान बंद कर सोने के जेवरात कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए,चांदी के जेवरात 1लाख 30 हजार रुपए एवं दो लाख नगद रुपए बेग में रखकर घर जा रहे थे। रास्ते में आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने उन्हें रोका और उनका बैग छीन लिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपीओ कि तलाश शुरू कि। आस पास के लोगो से पूछताछ व सीसीटीवी केमरो को खागालने के बाद सात लोग मौके पर देखे गए ।जिनके नाम क्रमश-
1 मदन चौबे पिता हरीदीनभौसवाही थाना विजयराघवगठ।,2.चिंटू भौसवाही थाना विजयराघवगठ कटनी,3.लक्ष्मी प्रसाद पिता हजारी साहू घुनघूस थाना विजयराघवगठ कटनी,4संजय कुशवाहा पिता विजय कुशवाहा थाना कुठला कटनी,5.मनु तिवारी पिता सुशील पन्ना मोड़ थाना कुठला कटनी, 6.नितिन गर्ग निबासी हीरापुर कौड़िया थाना nkj,7.शिवम निवासी पुरैनी थाना कुठला कटनी सातों लोगो ने पूछताछ की गई तों इन्होने वारदात को करना कबूल किया। जिनके कब्जे से एक नग पिस्टल दो जिन्दा कारतूस, 8 मोबाइल व लूट की गई सोने चांदी के जेवरता सहित 1लाख 78 नगदी जप्त किया गया है