कटनी।कुठला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति के साथ पहले मारपीट की गई उसके बाद उसे जलते चूना के भट्ठे में जिंदा फेक दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
कुठला थाना प्रभारी ने अभिषेक चौबे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सीमको फैक्ट्री का ग्राम मैं चूना का भट्टा है वहा सीमको फैक्ट्री के मैनेजर समनु प्रसाद विश्वकर्मा पेमेंट करने पहुंचे थे उसके बाद से वो गायब हो गए
आज पुलिस को सूचना मिली इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य थानों के साथ फायर ब्रिगेड को बुलाया और भत्ते से चूने के भट्टे से शव को निकाला गया है कपड़ों ओर कंबल के टुकड़ों से परिवार वालों ने शिनाख्त कर ली है वही अब पुलिस हत्या के हर एक पहलू पर जांच कर रही है