वारदात करने से पहले आरोपी गिरफ्तार:आरोपी क़े पास से धारदार चाकूँ बरामद, एनकेजे पुलिस ने आर्म्स एक्ट क़े तहत कि कार्रवाई

Editor National news tv
0

 



कटनी। एनकेजे पुलिस ने एक धारदार चाकूँ क़े साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने कि नियत से क्षेत्र मे चाकूँ लेकर घूम रहा था।एनकेजे  थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दुर्गा मंदिर बजरंग कालोनी मे धारदार चाकूँ लेकर घूम रहा है। मुखबिर कि सुचना पर पुलिस  मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी क़र पकड़ा गया है। जिसके पास से एक धारदार चाकूँ बरामद कि गई है। आरोपी किसी घटना को अंजाम देने कि फिराक मे था।पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम  सुनील यादव पिता गंगाधर यादव उम्र 36 वर्ष निवासी बजरंग कालोनी थाना एन केजे होना बताया।आरोपी क़े विरुद्ध आर्म्स एक्ट क़े तहत कार्यवाही क़र विवेचना मे लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)