कटनी।शहर वर्ष 2024 कि स्वच्छता सर्वेक्षण कि लिए तैयार है।कभी भी राजधानी से टीम आकर शहर कि स्वक्षता कि जांच कर सकती है। जिसको लकेर नगर निगम क़े अधिकारी कर्मचारी लगातार शहर को साफ और स्वच्छ करने मे जुटे हुए है। स्वच्छता सर्वेक्षण टीम क़े आने क़े पहले नगर निगम को पोर्टल मे सिटीजन का फीडबैक दर्ज करना है। फीडबैक लेने का काम नगर निगम कि सहयोगी संस्था ओम साईं विजन क़र रही है। सिटीजन से फीडबैक लेने क़े मामले मे जमकर मनमानी जारी है।ओम साईं विजन संस्था क़े कर्मचारी लोगो से ओटीपी पूछ क़र मनचाहा फीडबैक दे रहे है।जिसका वेडीओ कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हुआ था। जिसमे ओम साईं विजन का कर्मचारी एक शहरवासी से ओटीपी पूछ क़र मनचाहा फीडबैक दे रहा था। विडिओ मे कर्मचारी आरोप लगाते हुए कह रहा था कि ऊपर से काफी पैसा आता है परन्तु हमें नहीं मिलता है।
चौराहो, स्टेशन, बस स्टैंड मे ओम साईं विजन क़े कर्मचारी पूरा दिन ले रहे मनचाहा फीडबैक
वही सूत्रों कि माने तो ओम साईं विजन मे काम क़र रहे कर्मचारीओ को फीडबैक करने क़े टारगेट दिए है. उनको हर दिन 50 फीडबैक देने अनिवार्य किया गया है। जिसको लेकर कर्मचारी दिन भर बस स्टैंड, स्टेशन चौराहा, जागृति पार्क, जिला अस्पताल क़े बाहर खडे होकर लोगो से ओटीपी पूछ कुछ मनचाहा फीडबैक दे रहे है।