अवैध मादक पदार्थ गांजा पर उमरियापान पुलिस की कार्यवाही:एक किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

Editor National news tv
0

 कटनी । पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर  उमरियापान पुलिस ने  अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही की है ।क्षेत्र भ्रमण व पेट्रोलिंग के दौरान करोंदी रोड तालाब के पास ग्राम मडेरा में  एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में पुलिस को दिखा ।जो कि   पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ द्वारा  घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश बर्मन पिता गुरु दयाल बर्मन उम्र 40 वर्ष  निवासी ग्राम बरोदा  थाना उमरियापान का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 1 किलो 286 ग्राम आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है और आरोपी का कृत्य  धारा 8/20 NDPS ACT का दण्डनीय पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफतार किया गया। 
आरोपी के धारा 8,20 NDPS एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।   प्रकरण में जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 15,000 रूपये है

 उल्लेखनीय भूमिका - उप निरीक्षक सिद्धार्थ राय थाना प्रभारी उमरियापान , सहायक उपनिरीक्षक कोदू लाल दाहिया, प्रआर योगेंद्र राजपूत ,प्रआर  अजय तिवारी , प्रआर  आशीष मेहरा  , प्रधान आरक्षक  अजय ठाकुर ,आरक्षक सतेंद्र चौरसिया,चालक रोहित झरिया  की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)