बाबा महाकाल की नगरी में मनाई गई जन सहयोग सेन समाज सेवा संगठन भारत की चौथी वर्षगांठ

Editor National news tv
0

 


कटनी।। जन  सहयोग सेन समाज सेवा संगठन भारत का चौथा स्थापना दिवस बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सभी प्रदेशों से पहुंचे समाज के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सेन जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर की गई। आयोजित स्थापना दिवस  कार्यक्रम में कथा व्यास मीरा सेन जी, कर्मेंद्र गिरी महाराज जी, श्री नागेंद्र गिरी जी महाराज, रामलाल जी महाराज, कमलेन्द्र गिरी जी महाराज विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश सेन जयपुर के रूप में शामिल हुए।मंच संचालन कर रहे हीरालाल सेन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत रोली तिलक व फूल माला पहनाकर किया गया। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट व मुख्य अतिथियों का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। 


मुख्य अतिथियों ने रखे विचार


संगठन की चौथी वर्षगांठ पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कथा व्यास मीरा जी ने कहा कि

जन सहयोग सेन समाज सेवा संगठन बड़े ही सामाजिक भाव से कार्य कर रहा है, इसमें जितने लोग भी जुड़े हुए हैं वह बहुत अच्छे और साफ स्वभाव के लोग हैं। जो कि इतने बड़े कार्यक्रम को बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कर दिया। वहीं श्री चेतन आश्रम से आए श्री नागेंद्र गिरी महाराज जी ने सेन समाज के लोगों की तारीफ की और कहा कि हम सब एक होकर आगे बढ़ सकते हैं और हमारी सोच और विचार नेक होने चाहिए। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का मूवमेंट व प्रसस्ती पत्र भेंट कर मंच से सम्मान किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज के जो बच्चे 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं उन्हें भी मूवमेंट और प्रशस्ति पत्र देकर मंच से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं उनकी समस्त टीमों व अतिथियों के साथ गेस्ट आए हुए थे उनका भी इस मंच से जोरदार स्वागत किया गया। वहीं संतों का भी शाल, श्रीफल और ग्यारह सौ रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। 


भजन संध्या ने बांधा समां


सेन समाज सेवा संगठन की चौथी वर्षगांठ का दो दिवसीय आयोजन उज्जैन के अखिल भारतीय कुमावत गेस्ट हाउस में रखा गया था। जिसमें रात्रि में जागरण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कथा व्यास मीरा जी की भजन मंडलियों के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास जन सहयोग सेन समाज सेवा संगठन के संरक्षक भी हैं इनको पूरी टीम ने मिलकर श्रीफल और साल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान श्याम सुंदर नीमराना राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष, प्रभु दयाल सेन राष्ट्रीय संगठन प्रभारी, राकेश सेन, रवि सेन, जितेंद्र कान्हा, संजय चौहान, साधना उसेराठे महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनीता श्रीवास, द्रोपती सेन, पूजा सेन राष्ट्रीय सचिव, लक्ष्मी सेन, महिला युवा प्रदेश अध्यक्ष रश्मि श्रीवास, सत्यनारायण सेन, नोरथमल, जितेन्द्र सेन, मंजू सेन, हरिमोहन सेन, कवि माथुर जबलपुर, अशोक कुमार श्रीवास, सेल कुमार सेन,हरि सेन, कलुआ राम जी सेन राकेश सेन प्रदेश अध्यक्ष, सरिता सेन, ज्योति सेन, सुनीता भाटी, रचना सेन, रीना सेन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बिंजन श्रीवास ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)