आशिक ने माशूका के पिता को मारी गोली, रीठी थाना क्षेत्र की घटना

Editor National news tv
0


कटनी। जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलाज गांव में आज गुरुवार  की सुबह लगभग 10 बजे  उस वक्त हड़कंप मच गया।  जब एक आशिक ने  अपनी माशूका के पिता को गोली मार दी ।यह खबर धीरे  धीरे जंगल में लगी  आग की तरह फैल गई। घटना में लगभग 40 वर्षीय रघुवीर सोनी पिता राजाराम सोनी के पैर में गोली लगी है। बताया जाता है ।कि गोलीकांड प्रेम संबंधों के चलते हुआ है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलाज निवासी शिवम मिश्रा नामक युवक रघुवीर सोनी की पुत्री से प्रेम प्यार करता है जिस कारण रास्ते मे आ रहे लड़की क़े पिता को पता चला तो सुबह रघुवीर सोनी ने जब इसी बात को लेकर शिवम मिश्रा को समझाने और हिदायत देने का प्रयास किया तो इसी बीच दोनों के बीच कहा सुनी होनी शुरू हो गई। आवेश में आकर शिवम मिश्रा नामक युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता रघुवीर सोनी के ऊपर गोली चला दी। बताया जाता है कि रघुवीर के पैर में गोली लगी है। घटना के बाद गोली चलाने वाला युवक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाते हुए घटना की जांच करते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)