कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र मे लम्बे समय से अवैध शराब का कारोबार संचालित हो रहा है। ऐसा नहीं है कि इस अवैध शराब क़े कारोबार कि जानकारी पुलिस को नहीं है और ना आबकारी विभाग को चलिए मान लिया हमारी पुलिस और आबकारी विभाग अल्पज्ञय है।परन्तु ज़ब ग्रामीण उन्हें शिकायत क़े माध्यम से अवगत कराते है तब तो इस अवैध कारोबार को बंद कराना चाहिए। ऐसा नहीं है कि हमारी पुलिस और आबकारी विभाग शिकायतों मे कार्यवाही नहीं करता कार्यवाही क़े नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर ली जाती है। अब पुलिस और आबकारी विभाग शराब ठेकेदार पर क्यू मेहरबान है यह तो पुलिस ही बता सकती है। क्या शराब ठेकेदार इनका कोई रिस्तेदार है या बात कुछ और है?
एनकेजे थाना क्षेत्र क़े इन जगहों पर खुल्लेआम संचालित हो रही पैकारिया
सूत्रों कि माने तो ग्राम खिरवा, पड़रिया, हिरवारा, रोशन नगर देवरा खुर्द, सरस वाही सहित अन्य क्षेत्रो मे खुलेआम अवैध शराब का कारोबार हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक तक अवैध शराब कि शिकायते पहुंची पर आज तक बंद नहीं हुआ अवैध शराब का कारोबार
ऐसा नहीं है कि वरिष्ठ अधिकारिओ तक इन अवैध कारोबार कि शिकायते नहीं होती है। क्षेत्रवासिओ ने पुलिस अधीक्षक को भी इसकी शिकायत कि है. शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल nkj पुलिस को निर्देशित किया था कि तत्काल यह अवैध कारोबार बंद कराये। परन्तु साहब क़े निर्देश को ठेंगा दिखा कर उनकी ही पुलिस ने कार्यवाही क़े नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर ली.।
निजी वाहन से शराब ठेकेदार पहुंचा रहा गांव गाव शराब -सूत्रों कि माने तो एनकेजे बजरिया और हिरवारा शराब दुकान का ठेकेदार अपनी निजी वाहन से गांव गांव अबैध शराब पहुंचा रहा है।
कार्यवाही क़े नाम पर औपचारिकता