सतना।मैहर माँ शारदा मंदिर मे लगातार 6 वर्षों से माई की रसोई में निशुल्क प्रसाद वितरण एवं भोजन प्रसाद भंडारा का संचालन करने वाली संस्था के संचालक धीरज पांडेय को सतना कलेक्टर ने सम्मानित किया है। मां शारदा सेवा संस्थान द्वारा लगातार कई वर्षों से माई की रसोई में आने वाले एवं मां शारदा मंदिर मे दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु भक्तों को निशुल्क भोजन खिलाने का काम एवं मां शारदा देवी मंदिर मे प्रसाद के माध्यम से खिचड़ी प्रसाद का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है।जिनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने माई कि रसोई क़े संचालक धीरज पाण्डेय को किया सम्मानित
January 09, 2025
0
Tags