कटनी।अयोध्या में बने भगवान राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर की उद्घाटन की प्रथम वर्षगांठ पर पूरे देश के साथ कटनी में भी भक्तिमय माहौल बना रहा तो कही पर सुंदर कांड के पाठ के साथ भजन कीर्तन हुआ जिसमें सभी लोग भगवान राम की भक्ति में रमे हुए दिखाई दिएकटनी के सेंटर वेयर हाउस CWC में रामल्ला की प्रथम वर्ष गांठ पर सुंदर कांड ओर भजना कीर्तन हुआ जिसमें बुजुर्ग महिला पुरुष सभी भक्ति के रंग में डूबे नजर आए..इसी तारतम्य में सेंट्रल वेयर हाउस CWC प्रांगण में राम भक्त हनुमान मंदिर मे सुबह पूजनपाठ,हवन , भडारे का आयोजन हुआ वही शाम को बजरंगबाल रामायण समाज के तत्वावधान में सुंदर काण्डपाढ और भजन का आयोजन हुआ जिसमे बडी संख्या में श्रद्धालु भक्त की उपस्थिति रही ।
