जुहला हाइवे सुरक्षा चौकी के सकरात्मक परिणाम आये सामने, सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तिओ को पुलिस ने अस्पताल पहुचा बचाई घायलों की जान

Editor National news tv
0



कटनी।सड़क दुर्घटना में कमी लाने और अगर सड़क दुर्घटना हो जाये तो घायलों को सही समय मे इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार कटनी पुलिस अधीक्षक ने जुहला हाइवे सुरक्षा चौकी को ट्रायल वेश में प्रारम्भ किया था।चौकी के शुरुबात होते ही सड़क दुर्घटना में कमी आई है।साथ ही सड़क दुर्घटना हो जाये तो पुलिस कर्मियो द्वारा घायलों को सही समय मे उपचार मुहैया कराया जा रहा है। गुरुवार की शाम को एक बोलोरो गाड़ी जुहला मोड़ के समीप एक खड़ी ट्राली में जा टकराई । जिससे बोलोरो में सवार आठ लोग जिससे में 2 बच्चे थे। वह घायल हो गए। सूचना मिलते ही जुहला हाइवे सुरक्षा  यातयात चौक़ी की पुलिसव nkj थाना के सहायक उपनिरक्षक सहपाल परतेते, आरक्षक तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुचाया गया। जिससे उन्हें सही समय मे इलाज मिल सका।साथ ही ट्राली ओर क्षतिग्रस्त बोलोरो को जेसीबी के माध्यम से सड़क से किनारे किया गया । ताकि आवागमन बाधित ना हो
  • Older

    जुहला हाइवे सुरक्षा चौकी के सकरात्मक परिणाम आये सामने, सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तिओ को पुलिस ने अस्पताल पहुचा बचाई घायलों की जान

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)