कटनी के बड़खेरा गांव मे ऑनलाइन दुकान संचालक छाप रहा था नकली नोट, 1 लाख, 56 हजार के जाली नोट के साथ गिरफ्तार

Editor National news tv
0


कटनी।। नकली नोटों के गोरखधंधे पर मध्यप्रदेश STF (स्पेशल टास्क फोर्स) जबलपुर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत ग्राम बड़खेरा में नकली नोटों की छपाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में आरोपी के पास से ₹1,56,400 मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा नकली नोटों की छपाई में उपयोग होने वाले हाईटेक उपकरण भी जब्त किए गए हैं।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित की गई थी विशेष टीम विशेष पुलिस महानिदेशक पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर नकली नोटों की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रदेशभर में एसटीएफ की इकाइयों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में जबलपुर इकाई के प्रभारी संतोष तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम को सहायक पुलिस महानिरीक्षक नवीन चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजेश भदौरिया और पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल का मार्गदर्शन प्राप्त था।
ग्राम बड़खेरा में गुप्त सूचना के आधार पर की गई दबिश
मुखबिर की सूचना पर STF टीम ने कटनी जिले के बिलहरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़खेरा में बुधवार शाम को दबिश दी। यहां आरोपी कृष्ण कुमार लोधी (पिता गुलाब सिंह लोधी, उम्र 29 वर्ष) निवासी जिओ टॉवर के पास, बखड़ेरा, जिला कटनी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से
नकली नोट, प्रिंटिंग मशीन, स्कैनर सहित हाईटेक उपकरण
टीम द्वारा आरोपी की दुकान से
₹500 के 201 नकली नोट,
₹200 के 226 नकली नोट,
₹100 के 107 नकली नोट,
कुल: 534 नकली नोट (मूल्य ₹1,56,400) जब्त की गई,इसके अतिरिक्त हाईटेक प्रिंटिंग मशीन, स्कैनर, कंप्यूटर सिस्टम,स्पेशल स्याही, गोंद, नोट छपाई का विशेष पेपर,नोटों की डिजाइन वाली फाइलें,एक वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल,एक दोपहिया वाहन
दुकान की आड़ में चलता था नकली नोटों का गोरखधंधा
जानकारी के अनुसार, आरोपी गांव में एक ऑनलाइन सेंटर एवं गारमेंट्स की दुकान संचालित करता था। उसने इन वैध व्यवसायों की आड़ में कंप्यूटर और प्रिंटर की मदद से नकली नोट छापने का काम शुरू किया था। STF की टीम ने सात दिन तक आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी और पुख्ता सबूतों के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)