तेज रफ्तार ट्रक नें बाइक सवारो को रौंदा, एक कि मौत, दूसरा गंभीर

Editor National news tv
0



कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी अंतर्गत ग्राम द्वारा हाईवे पर  एक तेज रफ़्तार ट्रक नें बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही एक युवक कि मौत हो गई। तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल  युवक को  108 एंबुलेंस की मदद से कटनी जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांधा इमलाज निवासी मृतक मिथुन चौधरी उम्र 22 वर्ष अपने दोस्त चंदू चौधरी के साथ कटनी तरफ बाइक से आ रहा था। कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम द्वारा पास हाइवे में तेज रफ्तार ट्रक नें उन्हें कुचल दिया। जिससे मिथुन की मौके पर मौत हो गई  वा चंदू गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल को जिला अस्पताल लाया गया है।जहां उपचार जारी है।ट्रक का नंबर jh 02 bl 5773 बताया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)