जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन का नगदी सहित मोबाइल हुआ चोरी

Editor National news tv
0



कटनी। जिला अस्पताल में इलाजरत एक मरीज के परिजन का मोबाइल सहित चार हजार रुपए नगद चोरी होने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  जिला पन्ना निवासी महाराज सिंह के पुत्र  जिला अस्पताल के जनरल बार्ड में एडमिट है। महाराज सिंह उन्ही के साथ उनकी देखभाल के लिए जिला अस्पताल में रुके हुए है। शुक्रवार की दोपहर जब वह जिला अस्पताल में नीचे कपड़े धूल रहे थे उसी दौरान उनके जेब से अज्ञात चोरों ने चार हजार रुपए नगद व एक मोबाइल चोरी कर लिया है।जिसकी शिकायत महाराज सिंह ने थाना कोतवाली में की है ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)