कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र क़े ग्राम सरसवाही में स्तिथ रोपणी सरसवाही में चौकीदार का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हलाकि यह हत्या है या घटना यह अभि स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार जनो ने हत्या कि आशंका जताई है। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार अजय त्रिपाठी पिता स्वर्गीय राम शंकर त्रिपाठी उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम सरसवाही रोपणी नर्सेरी में चौकीदार क़े रूप में कार्यरत था। कल रात वह नर्सेरी में ड्यूटी करना आया था सुबह उसका मृत शरीर सरसवाही नर्सेरी में मिला है। परिजनों ने हत्या कि आशंका जताई है।
