कैलवारा खुर्द के उप सरपंच ने रोपा एक पौधा माँ के नाम

Editor National news tv
0

 



कटनी। कटनी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कैलवारा के  उप सरपंच भूषण पाठक ने गाँव के सरस्वती स्कूल में पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में उन्होंने एक पौधा माँ के नाम भी रोपा गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिस पर तरह पर्यावरण मे लगातार प्रदूषण हो रहा है, ऐसे में पेड़ ही है जो हम सब को बचा सकते है आप कही भी रहते हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इस अभियान  से जुड़ कर एक पौधा जरूर रोपे और पर्यावरण से संरक्षित करने के लिए आगे आए। पौधा रोपण के दौरान ग्रामीणों के साथ साथ स्कूल के प्रचार्य अजय गर्ग, दुलीचंद श्रीवास, अनुजा दुबे, गोकुल कुशवाहा सहित स्कूल की छात्र-छाताओ की उपस्थिति रही। उप सरपंच ने गांव के सभी लोगों से अभियान में जुड़ कर पौधारोपण करने की अपील की है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)