चोरी कि घटनाओ में अंकुश नहीं:-कोतवाली थाना से चंद कदमो कि दूरी पर कार से 25 हजार ले उड़े चोर

Editor National news tv
0



कटनी। जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ रही चोरी कि घटनाओ ने जिलेवासिओ पर भय पैदा कर दिया है। ज़ब कही भी चोरी होती है तों लोग  पुलिस क़े पास पहुंचते है। परन्तु ज़ब थाने क़े बगल में ही चोर बैखौफ चोरी कि घटना को अंजाम देने लगे तब लोग क्या करे?


सोमवार को कोतवाली थाना से चंद से कदमो कि दुरी पर स्तिथ महावीर एजेंसी क़े सामने से चोर कार में रखे बैग जिसमे 25000 रुपए नगद, दो एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक थी उसे ले चम्पत हो गए है।प्राप्त जानकारी क़े अनुसार सुशील मिश्रा पिता स्वर्गीय केशरी प्रसाद मिश्रा उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम टीकर थाना विजयराघवगठ थाना तिराहा महावीर एजेंसी क़े समीप किसी काम से आये थे अज्ञात चोरो ने उन्हें कहा कि उनकी कार का आयल लीक हो रहा है। और ज़ब वह आयल देखने गाड़ी से नीचे उतरे तों मौके पाकर चोर गाड़ी में रखे बैग को ले उड़े। बैग में 25 हजार रुपए नगद, दो एटीएम, बाईपास रखे हुए थे। चोरी कि शिकायत सुशील मिश्रा ने कोतवाली थाने में कि है। पुलिस आरोपिओ कि तलाश में जुट गई है

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)