कटनी ।जिला अस्पताल परिसर में इन दिनों जेब तराश कई वारदातो को अंजाम दे रहे है ।जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों का पैसा पार होना ,मोबाइल चोरी होने जैसी घटनाएं आम हो चुकीं है ।अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा और गार्ड तैनात होने के बाद भी जिला अस्पताल में हो रही चोरी की घटनाओं में लगाम नही लग रहीं है ।सोमवार की दोपहर 1 बजे चोर एक मरीज के परिजन के जेब से 8 हजार रुपए चोरी कर चोर चंपत हो गए है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीराम चौरसिया निवासी पवई जिला पन्ना अपनी बेटी का इलाज कराने जिला अस्पताल आए थे ।जब वह पर्ची काउंटर में लाइन में लगे थे तभी अज्ञात चारो ने उनके जेब में रखे आठ हजार रुपए पार कर दिए । जिसकी शिकायत उसने कोतवाली थाने में की है ।
जिला अस्पताल में जेब तराश सक्रिय:मरीज के परिजन की जेब से 8 हजार रुपए पार
September 30, 2024
0
Tags