कटनी । नगर की ट्रांसपोर्ट योजना जो की वर्षो से लम्बित है एवं आए दिन विवादो का कारण बन जाती है । वही नगर पालिक निगम के अधिकारियों की उदासीनता और उनका आर्थिक दृष्टिकोण शहर की इस बहुप्रतीक्षित योजना पर हमेशा प्रश्न चिन्ह रहा है। जबकि ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण - शहर की यातायात व्यवस्था एंव शहर को सुन्दर बनाने और आम नागरिको की जीवन शैली को भी प्रभावित करता है।
इसी समस्या को लेकरको मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष बी एम तिवारी और उनके साथीयों सहित मुड़वारा विधायक संदीप जैसवाल मुख्यमंत्री के निवास पर मिले । वही ने शहर की इस मुख्य समस्या को ध्यान से सुनते हुये इसे तुरन्त ही कार्यरूप में परिणित करने का आश्वासन भी दिया है। इस समस्या को हल करने हेतु विकास की दिशा में यह एक बहुत बड़ा कदम होगा । मुख्यमंत्री से इसकी पहल की ट्रांसपोर्ट व्यवसायी इस मुलाकात से काफी प्रसन्न आश्वस्त है । वही ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ज़िला अध्यक्ष ने कहा की हम कटनी कलेक्टर से भी पूर्णतः आशा करते है कि वो शहर के हित में इस योजना को पूर्ण करने में परिवहन व्यवसायियों की मदद करेंगे।।