जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश: हार जीत पर दाव लगा रहे 9 जुआरी गिरफ्तार

Editor National news tv
0

 



कटनी  ।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में कोतवाली  पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 09 अरोपियो को गिरफ़्तार कर ताश की गड्डी एवं 2220/-रुपये किये जप्त ।

  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर  पब्लिक स्कूल के पास चौराहा सावरकर वार्ड नई बस्ती कटनी पर जुए के दो फडो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये  कुल 09 आरोपियों को पकड़कर ताश की गड्डिया एवं  कुल 2220/- रूपये जब्त किये ।


नाम अरोपी :-

1. कल्लू पिता बरका निषाद 30 वर्ष निवासी आधारकाप सावरकर वार्ड थाना कोतवाली कटनी

2. साहिल पिता सुंदरलाल निषाद 18 वर्ष निवासी आधारकाप सावरकर वार्ड थाना कोतवाली कटनी

3. सोनू उर्फ शैलेन्द्र पिता दयाशंकर निषाद 30 वर्ष निवासी आधारकाप सावरकर वार्ड थाना कोतवाली कटनी

4. कमलेश पिता रमेश पटेल 27 वर्ष निवासी जुहला स्कूल के पास थाना एनकेजे कटनी

   5. पिंकू पिता हीरालाल निषाद 28 वर्ष निवासी     आधारकाप सावरकर वार्ड थाना कोतवाली कटनी                  

6. दशरथ उर्फ दस्सू पिता सुक्खी निषाद 23 वर्ष निवासी आधारकाप सावरकर वार्ड थाना कोतवाली कटनी 

7. प्रदीप पिता बनवारी निषाद 24 वर्ष निवासी आधारकाप थाना कोतवाली कटनी 

   8. शरद पिता दयाशंकर सेन 30 वर्ष निवासी आधारकाप सावरकर वार्ड थाना कोतवाली कटनी

   9. संदीप पिता बनवारी निषाद 20 वर्ष निवासी आधारकाप थाना कोतवाली कटनी 

के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत  कार्यवाही की गई ।

 सराहनीय योगदान

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली , सउनि विजय शंकर गिरी, प्रधान आरक्षक अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक अमित सिंह, लोकेंद्र सिंह, उपेनद्र, विकाश राय, अजय प्रताप सिंह,अभिषेक राय, राहुल यादव का विशेष योगदान रहा।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)