अवैध रेत परिवहन पर पुलिस एवम राजस्व विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही

Editor National news tv
0

  कटनी ।पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन  के निर्देशन पर थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव के ने अवैध रेत परिवहन की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था  इसी तरतमय  में खितौली चौकी प्रभारी के . के.पटेल एवं उनकी टीम ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर क्रमांक एमपी21ए ए 9996 के चालक नर्मदा प्रसाद पिता शिवरतन चक्रवर्ती उम्र 28 निवासी को सलैया सिहोरा थाना बरही के विरुद्ध कार्रवाई की गई  संपूर्ण कार्यवाही में खितौली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल , प्रधान आरक्षक सीताराम वर्मा, आरक्षक अंकित, आरक्षक दिलीप कोल, आरक्षक आशीष पटेल ,सैनिक बृजेश सिंह मोहन यादव सैनिक श्याम नारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)