कटनी।एनकेजे थाना क्षेत्र के तिलक कॉलेज क़े समीप सोमवार की शाम वंशकार समाज क़े दो पक्षो मे हुए विवाद मे साहिल वंशकार क़े ऊपर चाकूँ से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिन्हे चंद घंटो मे एनकेजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया की सोमबार कि शाम एनकेजे थाना क्षेत्र क़े तिलक कालेज क़े समीप एक ही समाज क़े दो पक्षो मे विबाद हो गया था जिसमे चाकूबाजी कि घटना होने क़े कारण एक युवक कि मृत्यु अस्पताल मे हो गई थी। जिसके पश्चात् पुलिस ने घटना स्थल व अस्पताल पहुंच कर स्तिथि को नियंत्रण मे लिया। और आरोपिओ क़े विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
