कटनी। कुठला थाना क्षेत्र क़े चक्की घाट मे एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।घटना कि सुचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना मे लिया है।प्राप्त जानकारी क़े अनुसार रवि निषाद उम्र 22 वर्ष निवासी चक्की घाट थाना कुठला ने अज्ञात कारणों क़े चलते अपने ही घर क़े कमरे मे फांसी लगाक़र आत्महता क़र ली। घटना कि सुचना पर कुठला पुलिस ने मौके पर पहुंच क़र पंचनामा दर्ज करते हुए शव को जिला अस्पताल भेजा और मर्ग क़ायम कर लिया है।
Post a Comment
0Comments
3/related/default