आगामी त्योहारों क़े मद्देनजर पुलिस एक्शन मोड़ मे :गुंडा, बदमाशों को सलैया चौकी प्रभारी ने शांति पूर्ण त्योहारों मनाने की दीं हिदायत, शांति समिति की बैठक मे गणमान्य नागरिकों से शांति व्यवस्था मे खलल डालने वालों की सुचना देने की अपील

Editor National news tv
0

 



कटनी। होली  एवं रमजान पर्व को लेकर थाना रीठी  चौकी सलैया अंतर्गत उपरोक्त गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को चौकी तलब कर आगामी त्यौहारो को शांति पूर्ण मनाने की हिदायत दीं गई।चौकी  प्रभारी विनोद पाण्डेय ने सख्त लहजे मे अपराधी प्रवत्ती क़े लोगो को कहा अगर त्योहारों मे शांति व्यबस्था बिगाड़ने का प्रयास किया तो तुम्हारी खैर नहीं।साथ हि चौकी  प्रांगण मेंशांति समिति की बैठक ली गई जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक एवं सरपंच  बैठक में उपस्थित रहे क्षेत्र की समस्याओं को तथा उनके द्वारा  नशा एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने हेतु वैधानिक कदम उठाने हेतु बताया गया बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)