कटनी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरुवार कि शाम ओडिशा के बालेश्वर जिले की सक्रिय छात्रा एवं परिषद कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहर के मुख्य चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की । 13 जुलाई को सौम्याश्री ने अपने ही कॉलेज के विभागाध्यक्ष द्वारा किए गए चरित्र हनन और मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर आत्मदाह का प्रयास किया। कई दिनों तक जीवन और मृत्यु के संघर्ष के बाद उनका दुखद निधन हो गय। यह केवल एक छात्रा की व्यक्तिगत पीड़ा नही है, बल्कि संपूर्ण छात्र समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय है। सभा को संबोधित करते हुए ABVP के प्रांत सह मंत्री सुव्रत बाझल जैन ने कहा- "यह घटना शिक्षा जगत पर एक गहरा कलंक है। छात्राओं की गरिमा की रक्षा में यदि शिक्षक ही दोषी बन जाएं, तो यह पूरी व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न है। हम यह संकल्प लेते हैं कि जब तक सौम्याश्री को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक विद्यार्थी परिषद का संघर्ष जारी रहेगा। और यह मांग करते है कि दोषी को तत्काल निलंबित कर कानूनी कार्रवाई कि जाए । ABVP प्रत्येक विद्यार्थियों के आत्मसम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।" कार्यकर्ताओं ने सौम्याश्री की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी एवं कैंडल मार्च भी निकाला गया।दोषियों पर कठोर एवं त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाए ।
