दबंगई दिखाना पड़ा भारी, वायरल वीडियो से चाकूधारी सलाखों के पीछे

Editor National news tv
0


कटनी।  युवक का चाकू लहराते वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल होते ही इलाके में सनसनी मच गई। वीडियो में एक युवक धारदार चाकू चमकाते हुए लोगों को दहशत में डालने की कोशिश कर रहा था। वायरल वीडिओ मे चाकू लहराने वाले युवक कि पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वीडिओ सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा था। जिसमे युवक चाकू चमकाते हुए देखा गया था। वायरल वीडिओ पर एनकेजे पुलिस ने संज्ञान लेकर युवक कि पहचान ऋतिक उपाध्याय निवासी ग्राम हीरापुर कोड़िया थाना एनकेजे के रूप मे कि। मुखबिर कि सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पुनः चाकू लेकर क्षेत्र मे दहशत फैलाते हीरापुर कोड़िया छहरी रोड से गिरफ्तार किया है। और उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया है।वायरल वीडियो ने इलाके के लोगों को सहमा दिया था। कई लोग इसे कानून व्यवस्था पर सवाल मान रहे थे। लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने जनता को राहत दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)