खेत की बाउंड्री पर दौड़ा करंट, 40 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत,सुनहरा ग्राम की घटना, अवैध करंट लाइन से हुआ हादसा, पुलिस ने शुरू की जांच

Editor National news tv
0
कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनहरा ग्राम में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। खेत की बाउंड्री पर अवैध रूप से दौड़ाए गए बिजली के करंट की चपेट में आने से 40 वर्षीय किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा और आक्रोश दोनों का माहौल देखने को मिला।

घटना की सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान फूल सिंह राठौर (40 वर्ष) पिता रामनरेश राठौर, निवासी ग्राम सुनहरा, थाना बड़वारा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि फूल सिंह शुक्रवार सुबह अपने खेत में काम करने गए थे और धान कटवाने के लिए एक हार्वेस्टर संचालक से बात करने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अनुराग पटेल नामक किसान के खेत की बाउंड्री पर दौड़ाए गए करंट की चपेट में आ गए। करंट का झटका इतना तेज था कि किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। परिजनों ने इस घटना को लेकर गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि खेत की सुरक्षा के नाम पर अवैध रूप से बिजली का करंट छोड़ना एक घोर अपराध है। उन्होंने दोषी किसान के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी बड़वारा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)