कटनी। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। एनकेजे थाना क्षेत्र में हुई लगातार तीन चोरियों को महीनों बीत चुके हैं।लेकिन पुलिस आज तक किसी भी आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहली वारदात 30 अप्रैल 2025 की रात साईं पुरम कॉलोनी में हुई थी। अज्ञात चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए ताले तोड़े और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना की रिपोर्ट एनकेजे थाने में दर्ज हुई, लेकिन जांच आज तक कागज़ों से बाहर नहीं निकल सकी।
दूसरी चोरी 25 अप्रैल 2025 को केवलारी क्षेत्र में हुई। चोरों ने यहां भी उसी अंदाज़ में वारदात को अंजाम दिया। घर के भीतर रखे कीमती सोने-चांदी के गहनों को पार कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर “जल्द खुलासा” का दावा तो किया, लेकिन महीनों बाद भी नतीजा शून्य है।
तीसरी वारदात 5 मई 2025 को कृष्णा कॉलोनी में हुई। इस बार चोरों ने और दुस्साहस दिखाया — न केवल सोने-चांदी के गहने बल्कि बीस हजार रुपये नगद भी ले उड़े।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस केवल गश्त बढ़ाने के दावे कर रही है, लेकिन ज़मीन पर हालात जस के तस हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बार-बार एक ही इलाके में वारदात कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच जारी है, परंतु अब तक न तो किसी संदिग्ध की पहचान हो पाई है और न ही चोरी गए जेवरात बरामद हुए हैं।
जनता में आक्रोश:
क्षेत्रवासियों का कहना है कि एनकेजे थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता सिर्फ कागजों तक सीमित है। आए दिन गश्त के नाम पर इधर-उधर घूमती गाड़ियाँ तो दिखती हैं, लेकिन अपराधी बेखौफ़ घूम रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह हालात रहे तो आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस करने लगेंगे।
अब देखना यह होगा कि एनकेजे पुलिस कब तक इस मामले का खुलासा कर जनता को राहत देती है, या फिर ये तीनों केस भी पुराने मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएंगे।
इनका कहना है...
जांच कि जा रही है। तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से हम आगे बढ़ रहे है। जल्द खुलासा किया जायेगा।
रूपेंद्र सिंह राजपूत ( थाना प्रभारी एनकेजे)