नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा में छात्रों का जलवा, गर्वित, उदित, देवांश, अनुष्का और हिमाक्षी ने लहराया परचम

Editor National news tv
0

 


कटनी। जेईई और नीट के छात्रों के करियर निर्माण को लेकर आकाश इंस्टीट्यूट कटनी द्वारा आयोजित आकाश नेशनल टैलेंट हंट परीक्षा में कटनी जिले के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। मध्यप्रदेश और ऑल इंडिया रेंकिंग में स्थान बनाते हुए कटनी जिले का नाम गौरवान्वित किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कक्षा पांचवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा 4 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक पूरे भारत में आयोजित की गई थी। यह प्रतिष्ठित परीक्षा पिछले 16 वर्षों से जेईई और नीट के इच्छुक छात्रों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। इस परीक्षा में कटनी के टॉप परफार्मर्स में गर्वित खंडेलवाल कक्षा दसवी ने एमपी में प्रथम रैंक और ऑल इंडिया में 125वी रेंकिंग, उदित मलिक कक्षा 12वी ने एमपी में 14 रैंक और ऑल इंडिया में 317 वी रेंकिंग, देवांश राज तिवारी कक्षा 12वी ने एमपी में 23 रैंक और ऑल इंडिया में 537 वी रेंकिंग, अनुष्का सिंह बघेल कक्षा 12वी ने एमपी में 29 रैंक एवं ऑल इंडिया में 1122 वी रेंकिंग एवं हिमाक्षी खन्ना कक्षा 10वी ने एमपी में 132 रैंक एवं ऑल इंडिया में 3239 वी रेंकिंग प्राप्त की है। आकाश इंस्टीट्यूट कटनी में इन उत्कृष्ट विद्यार्थियों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें टॉप रैंकर छात्रों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतीक रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)