आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने रंगनाथ पुलिस नें निकाला फ्लैग मार्च

Editor National news tv
0


कटनी! आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था क़ायम रखने एवं अपराधिक गतिविधिओ में अंकुश लगाने के उदेश्य से कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर रंगनाथ पुलिस नें फ्लैग मार्च निकाला!इस संबंध में जानकारी देते हुए रंगनाथ  थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा चुनाव की आदर्श आचार संहिता को देखते हुए थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आज देर शाम थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैट मार्च निकालकर थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)