कटनी!पांच हजार के इनामी बदमाश गब्बर उर्फ़ गुलाब को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है!जानकारी के अनुसार गब्बर उर्फ़ गुलाब गौस पिता शेख इस्लाम उम्र 25 वर्ष निवासी झरा टिकुरिया भारत चौक के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध धारा 307,341,294,506,427 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध है!गब्बर उर्फ़ गुलाब लम्बे समय से फरार चल रहा था!इसको गिरफ्तार करने के हर सम्भव प्रयास किये गए थे किन्तु इसका सुराग नहीं लग पाया.!पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन नें गुलाब की गिरफ्तारी हेतु पांच हजार के इनाम घोषणा की थी!पांच हजार के इनामी बदमाश गुलाब को थाना कोतवाली व थाना NKJ की पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना NKJ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है!
Post a Comment
0Comments
3/related/default