कटनी!कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम केलवारा के मजेठा हार में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई हैं! यह हत्या है या हादसा इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे नें बताया की ग्राम केलवारा के मजीठा हार में सफ़ेद शर्ट एवं नीला हाफ पेंट पहने हुए एक डेड बॉडी मिली है!जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष होंगी!शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है!
Post a Comment
0Comments
3/related/default