यातायात पुलिस ने पकड़ी नो एंट्री में गाड़ी, वाहन चालक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, वाहन चालक नें दूसरों की गाड़ी दो हजार रुपए लेकर छोड़ने के लगाए आरोप

Editor National news tv
0


कटनी !यातायात पुलिस ने मंगलवार सुबह 9 बजे नो एंट्री  में गाड़ी पकड़ी जिसके बाद वाहन चालक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया ।वाहन चालक को आनन फानन में कटनी जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ उसका इलाज जारी है।वाहन चालक रमेश ने बताया कि मुझे सुबह फ्लाई ओवर के पास ट्रैफिक पुलिस नें नो एंट्री बोलके मेरी गाड़ी पकड़ी ओर 5 हजार रुपए मांंगे मैन बताया की मैं पहली बार इस रोड में आया हु तो मेरी गाड़ी ट्रैफिक थाने ले गए और बोले यही सेटलमेंट करो तो आठ हजार नही कोर्ट में बीस हजार देना। मेरे सामने उत्तर प्रदेश की गाड़ी दो हजार लेके यातायात पुलिस ने छोड़ दी ।मैं कल से पुलिस ने गाड़ी छोड़ने का निवेदन कर रहा हु परन्तु पुलिस ने मेरी गाड़ी नही छोड़ी ।मजबूरन आज मैंने जहरी ले पदार्थ का सेवन किया है।

इनका कहना है - कल नो एंट्री में गाड़ी पकड़ी गई थी  जिसे जप्त कर माननीय न्यायालय के समझ नो एंट्री का प्रकरण बना पेश किया गया है।(राहुल पांडेय थाना प्रभारी यातायात)

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)