शराब पीकर चला रहा था वाहन , पुलिस नें वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा, न्यायालय नें पंद्रह हजार का ठोका जुर्माना

Editor National news tv
0

 



कटनी!आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन नें संघन वाहन चौकिंग हेतु यातायात हाइवे सुरक्षा जुहला बाईपास चौक़ी को निर्देशित किया है!इसी तारतम्य  में सोमवार में वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालक वाहन सड़क में लहराते हुए कटनी से बड़वारा की ओर जा रहा था जिसे वाहन चैकिंग के दौरान रोका गया तों वाहन चालक शराब पिया हु प्रतीत हो रहा था!चालक का पुलिस नें जिला अस्पताल में मुलायजा कराया तों डॉक्टर के चालक का शराब पीना बताया!पुलिस नें चालक के विरुद्ध 184,185, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समझ पेश किया गया!न्यायलय नें वाहन चालक के विरुद्ध 15000 रूपये जुर्माना किया है !



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)