आशीष की मृत्यु के बाद परिजनों को एसबीआई शाखा रीठी के द्वारा दुर्घटना बीमा का बीस लाख रुपए का चेक दिया गया

Editor National news tv
0

कटनी, रीठी।

बीते वर्ष एक सड़क हादसे में हुई रीठी निवासी आशीष बर्मन की मृत्यु के पश्चात  एसबीआई शाखा रीठी ने उसकी दुर्घटना पाॅलिसी(PAI ) पर बीस लाख रुपए का चेक आशीष की माता शांति बाई बर्मन को सौंपा है। बताया गया कि बीते वर्ष 11 फरवरी 2023 को एक सड़क हादसे में रीठी निवासी आशीष बर्मन की मृत्यु हो गई थी, इसी बीच कुछ माह के बाद एक हादसे में आशीष के पिता की भी मृत्यु हो गई थी। जिसके कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझने लगा। रीठी एसबीआई के शाखा प्रबंधक बिन्दु कुमार जी ने बताया कि मृतक आशीष ने बैंक में 26 अगस्त 2022 को 1 हजार रुपए प्रति वर्ष की दुर्घटना बीमा(PAI )करवाया था। जिसके क्लेम की राशि बीस लाख रुपए का चेक आज एसबीआई के शाखा प्रबंधक बिन्दु कुमार, फील्ड आफिसर चंदन कुमार, अविनाश टुडू, हिमांशु धुरिया, रजत पटेल एवम एसबीआई जनरल के विजय तिवारी एवम अरशद अयूब की उपस्थिति में मृतक आशीष की माता को सौंपा गया है। शाखा प्रबंधक बिन्दु कुमार ने बताया कि एसबीआई द्वारा कई तरह की जनकल्याणकारी पालिसियां चलाई जा रही है। जिसका लाभ भविष्य में उपभोक्ताओं को व उनके परिजनों को मिलता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)