कटनी!एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम सुरकी के एक घर की दीवार में छेद कर लाखो की मशीन लेकर चोर चम्पत हो गए है!राकेश निषाद पिता जलेबी निषाद उम्र लगभग 30 वर्ष नें बताया कि यह मकान पोता आदिवासी का है जहाँ उसके कुछ बर्तन ओर मेरा डीजे साउंड ओर दो एम्प्लीफ़ायर मशीन रखी हुई थी!हम लोग दूसरे मकान में रहते है!सुबह ज़ब आकर इस मकान में देखा तों दीवार में छेद है ओर मशीन गायब है!
