कटनी । कटनी का जिला अस्पताल अपने कारनामो के चलते आये दिन सुर्ख़ियो में रहता है। जिला अस्पताल के एंट्री गेट में कोई सुरक्षा गार्ड उपस्थित ना रहने से असमाजिक तत्व बैखोफ अस्पताल के भीतर प्रवेश कर जाते है। सोमवार को दोपहर चार बजे एक नशेडी जिला अस्पताल की ओपीडी के समीप पहुच गया । और हद तो तब हो गई जब उसने वही पे बैठ कर सोलुशन का नशा करना प्रारम्भ कर दिया। और हैरान कर देनी वाली बात तो यह रही कि उसे ऐसा करने से रोकने वाला वहा कोई मौजद नही था। नशेडी को अस्पताल के अंदर बेख़ौफ़ नशा करते देख आने जाने वाले लोग हैरान रह गए ।नशेडी को बबेख़ौफ़ नशा करते देख अस्पताल में उपस्थित महिला स्टाफ एवम मरीज भयभीत रहे।
