कटनी। कटनी जिला अस्पताल अव्यवस्थाओं को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के परिजन अपने मरीज को ढोते जरूर नजर आ रहे है हैं। ताजे मामले में एन के जे रोशन एरिया का रहने वाले अमित बर्मन ने फ़ांसी लगा ली जिसके बाद घर वाले आनन फ़ानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां भी उनके दुर्भाग्य ने उनका पीछा नही छोड़ा। मरीज को लेकर काफ़ी देर तक अस्पताल के गेट पर खड़े हो कर स्ट्रेचर का इंतजार करते रहे, आखिरकार हार तह कर खुद हीं मरीज को टांग कर ओपीडी तक पहुंचाया लेकिन जब तक मरीज डॉक्टर के पास पहुंच पाता उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी ने जीरो पर कायमी कर डायरी एन के जे थाना भिजवा दी। ताकि पुलिस मामले की जाँच कर सके। अमित बर्मन के मौत की जाँच तो एन के जे पुलिस कर हीं लेगी सवाल ये उठता है कि इस खबर में दिख रही इस तस्वीर की जाँच कौन करेगा जिसमें परिजन स्ट्रेचर के अभाव में मरीज को टांग कर ले जा रहे हैं! अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि मामले की कलेक्टर साहब या कटनी एसडीएम करेंगें! या खुद सिविल सर्जन साहब हीं खुद का मूल्यांकन करेंगे।
Post a Comment
0Comments
3/related/default