कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के रबर फैक्ट्री रोड में चाकूबाजी कि घटना सामने आई है। अनूप सिंह तोमर निवासी रबर फैक्ट्री रोड जो कि सोम शराब कम्पनी के मैनेजर है उनके घर रात्रि करीबन 12 बजे 6 से 7 लोग पहुचे जिन् लोगो नें उनके साथ मारपीट कर चाकू से जानलेवा हमला किया है। अनूप सिंह नें बताया कि मै अपने रूम जो कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रबर फैक्ट्री रोड में है।अपने घर में सो रहा था। रात्रि करीबन 12 बजे कुछ लोगो नें मेरा दरवाजा खटखटाया मैंने दरवाजा खोला तों उन्होंने बोला सुनील कोल नीचे खड़ा है तुमको बुला रहा है।सुनील कोड से मै पहले से परिचित हूँ तों मै नीचे चला गया जैसे ही नीचे गया तों 6 से 7 लोगो नें मिलकर मेरे साथ मारपीट कि है। और चाकू से हमला कर दिया।
Post a Comment
0Comments
3/related/default