बस स्टेण्ड चौकी बनी शो पीस, शाम होते ही बस स्टैंड में शराबियो का डेरा , बैखौफ हुए बदमाश,चंद कदमो की दूरी पर हो रही घटनाएं

Editor National news tv
0

 बस स्टेण्ड चौकी बनी शो पीस, शाम होते ही बस स्टैंड में    शराबियो का डेरा , बैखौफ हुए बदमाश,चंद कदमो की दूरी पर हो रही घटनाएं 



कटनी ।बस स्टेण्ड चौकी इस दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। चौकी के चंद कदमो में हो रही घटनाएं पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। सोमवार को रात्रि 9 बजे के लगभग चौकी से चंद कदमो की दूरी पर चाकूबाजी  की घटना सामने आई ।जानकरी के अनुसार दो गुटों में मारपीट हुई झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया । जिसमें एक युवक को सीने में चाकू मारकर घायल कर दिया गया तो एक ओर युवक को सिर में गम्भीर चोट आई है।



चौकी से चंद कदमो की दूरी पर शराबी नें किशोर पर किया जानलेवा हमला*-चौकी से चंद कदमो की दूरी पर गैस एजेंसी के समीप रविवार को शराबी ने बियर की बोतल फोड़ कर राहगीर किशोर पर जानलेवा हमला कर दिया ।  किशोर को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया । जहाँ उसका उपचार जारी है ।



शाम होते की बस स्टैंड बन जाता है शराबियो का अड्डा-सूत्रों की माने तो बस स्टैंड शाम होते ही शराबियो का अड्डा बन जाता है। शराबी जमकर उत्पात मचाते पर उन्हें रोकने वाला वहाँ कोई नही होता ।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)