कटनी। नेशनल हाइवे में आवारा पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए यातायात हाइवे सुरक्षा जुहला बाईपास कि पुलिस द्वारा आज आवारा पशुओं के सींग में रेडियम टेप लगाए गए ।हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओ का एक प्रमुख कारण रात्रि के समय वाहन के सामने अचानक जानवर आ जाना या वाहन चालक को सड़क पर बैठे जानवर न दिखना है। इन दुर्घटनाओं में न केवल जन मानस की हानि नहीं होती है।अपितु मूक पशुओ की भी मृत्यु हो जाती है। इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुंमार रंजन के निर्देशन पर यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से व चौकी की टीम द्वारा सड़क पर बैठे आवारा पशुओ के सींग पर रेडियम टेप लगाया गया । ग्राम मझगवा एवं पठरा में ग्रामीणों से पुलिस द्वारा जनसंवाद कर उन्हे अपने मवेशी सड़क पर न छोड़ने हेतु समझाईश दी गई। साथ ही सड़क पर बैठे आवारा पशुओ को यथासंभव सड़क से अलग करने हेतु अपील की गयी।जिससे सड़क दुर्घटनाओं से आमजन व पशुधन दोनों की सुरक्षा हो सके।
सड़क हादसे से इंसान और पशुओं को बचानें के लिए हाइवे सुरक्षा यातायात पुलिस कि पहल, आवारा पशुओं के सींग पर लगाए रेडियम टेप
May 19, 2024
0
Tags