कटनी में बदमाश बेख़ौफ़,दिनदहाड़े युवक पर अज्ञात बदमाशों ने किया चाकू से हमला

Editor National news tv
0






कटनी । रंगनाथ थाना क्षेत्र के बरगवां में अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है । घायल युवक को उसके सहकर्मियो द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ उसका उपचार जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभय उपाध्याय मेडिसीन कंपनी में एमआर का काम करता है । अभय अपने काम के सिलसिले बरगवां में किसी डॉक्टर की क्लीनिक गया था। वही बाहर उसकी बाइक खड़ी थी ।  जब वह काम पूरा कर अपनी बाइक पास पहुचा तो कुछ बदमाश वहाँ खड़े थे। जिन्होंने उसकी बाइक में तोड़ फोड़ कि थी। और युवक से वेवजह  विबाद करने लगे ।विवाद इतना बढ़ गया कि । बदमाशो ने अभय के ऊपर चाकुओ से हमला कर दिया । जिससे  युवक बुरी तरह घायल हुआ है । घटना की सूचना मिलते ही घायल युवक के सहकर्मी वहीं पहुचे और घायल युवक को कटनी जिला अस्पताल लाया ।जहाँ उसका उपचार जारी है ।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)