गर्मी से मरीज हलाकान , अस्पताल प्रबंधक एसी में हो रहे कूल , मरीजो के लिए लगाए गए कूलर में पानी तक नही

Editor National news tv
0



कटनी । मध्यप्रदेश के कटनी का जिला अस्पताल अपनी अव्यवस्थाओ को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है ।नौतपा में  सूरज के तीखे तेवर से लोग हलाकान है। इस उमस भरी  गर्मी में कटनी जिला अस्पताल में  मरीज गर्मी से परेशान  है । जिला अस्पताल प्रबन्धन की बेरहमी मरीजो की जान पर भारी पड़ रही है।मरीजो के लिए लगाए कूलर बिना पानी के चल रहे है। बिना पानी के चल रहे कूलर आग उगल रहे है।  वही जिला अस्पताल के प्रबंधक  एसी में कूल हो रहे है । बेहतर सुविधाओ के साथ मर्ज की दवा कराने की आश लागए लोग जिला अस्पताल पहुचते है। परंतु कटनी जिला अस्पताल में बदहाली का आलम यह कि यहा मरीजों के लिए कूलर तो है परंतु उसमें पानी डालने वाला कोई नही  है।गर्म हवाओ से परेशान मरीज करवटे बदलते रात गुजार रहे है।जहाँ एक ओर अफसर एसी में कुल हो रहे है तो दूसरी ओर मरीज गर्मी में झुलस रहे है ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)