कटनी।तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने एक साईकल में सवार वृद्ध के पैर को कुचल दिया है। जिससे वृद्ध नें अपना बाया पैर खो दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राम नरेश लोनी पिता नारायण लोनी उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी रोहनिया खुर्द थाना अमदरा जिला सतना अमदरा से ग्राम रोहनिया साईकल से आ रहे थे।रोहनिया गांव के समीप सुरवा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने वृद्ध के बाये पैर को कुचल दिया है। हादसे में वृद्ध ने अपना बाया पैर खो दिया है। राहगीरों की मदद से घायल वृद्ध को अमदरा स्वास्थ केंद्र ले जाया गया । जहाँ से वृद्ध को कटनी जिला अस्पताल रिफर किया गया ।जहाँ उनका इलाज चल रहा है
सड़क हादसे में वृद्ध नें खोया पैर, अमदरा थाना क्षेत्र के ग्राम रोहनिया के पास हुआ दर्दनाक हादसा
May 31, 2024
0
Tags