कटनी।एनकेजे पुलिस ने सात चोरियो का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात ,एकं मोटरसाइकिल , एक एम्प्लीफायर ,दो माइक ,लोहे की सरिया जपत की गई । जिसकी कुल कीमत 475500 बताई जा रही है। कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को मुखबिर से एनकेजे थाना क्षेत्र में हुई चोरी के संदेही दुर्गा चौक में देखे गए है।मुखबिर से प्राप्त जानकारी से कुछ संदेहि राहुल बेन, विक्की बेन ,नितेश को पकड़ कर थाना लाया गया । चोरी के सम्बंध में पूछताछ में तीनों आरोपियों ने जिसमे नितेश द्विवेदी ने मोटरसाइकिल चोरी करना बताया तथा राहुल बेन ने विक्की बैन के साथ मिलकर सोने चांदी की चोरी करना स्वीकार किया।आरोपियो के द्वारा कुल सात चोरी करना स्वीकार किया गया है।
Post a Comment
0Comments
3/related/default