नायरा पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे राहुल बिहारी सहित पांच आरोपिओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Editor National news tv
0



कटनी। नायरा पेट्रोल पंप में डकैती  की योजना बना रहे खुंखार आरोपी राहुल बिहारी एवं उसके चार सहयोगियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिनके पास से  दो पिस्टल, एक कट्टा ,एक रिवॉल्वर  पुलिस ने जप्त किया । कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पडुआ रोड तालाब के पास एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्विफ्ट कार जिसमे 5  लोग कार से उतरकर अंधेरे मे बैठे है और आपस मे बाते कर रहे है कि नायरा पेट्रोल पंप को लूटना  है ।मैनेजर को कट्टा अडाकर उसको लूट लेंगे।  मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुची वही पुलिस को नजदीक आता देखकर बदमाशो मे भगदड मच गई ।बदमाश पुलिस को देख कर भागने लगे।पुलिस भी उनके  के पिछे भागते हुए बदमाशो को पुलिस ने पकड लिया जिससे बदमाशो एवं पुलिस स्टाफ को भी चोटेआई। पुलिस टीम के द्वारा अलग अलग व्यक्तयों को पकड़ा जाकर नाम पता पूछे जाने पर आरोपियो ने अपना नाम क्रमश   
1राहुल बिहारी 2. पंकज जायसवाल 3.अनंद माखीजा, 4.नीरजउर्फ केतू रजक 5. , करण बिहारी बताया  पांचों आरोपियो के पास से 2 पिस्टल, 1 कट्टा,1 रिवाल्वर जप्त की गई है। पांचों आरोपियों के द्वारा उपयोग में लायी गयी एक लक्जरी स्विफ्ट कार जिसकी तलाशी लेनेपर कार की डिक्की में एक लोहे का बका एक टार्च , एक नायलोन की रस्सी, एक लोहे की राड, एक पेचकस, तीन गमछे एवं एक काले रंग का बैग मिले। उपरोक्त जप्त हथियार एवं स्विफ्ट कार की कीमतकरीब 8लाख आकी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)