कटनी।माधवनगर थाना क्षेत्र के माधव नगर गेट के समीप स्तिथ श्रीसाई कोर्ड व्हीकल से अज्ञात चोर कार की बैटरी सहित एक लाख बीस हजार के स्पेयर पार्ट लेकर चंपत हो गए है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार माधवनगर गेट के समीप IDFC बैंक के बाजू में स्तिथ श्रीसाई कोर्ड व्हीकल से 5 जून को अज्ञात चोरो द्वारा फोर व्हीलर के 6 बैटरी,2 ब्रेक पैड, सहित एक लाख बीस हजार की कीमत के स्पेयर पार्ट चोरी किए गए थे । घटना के 42 दिन बाद माधवनगर पुलिस ने 591/24 धारा 331(4),305(ए)के तहत मामला पनजीबन्द कर जांच शुरू कर दी है ।
