डायमंड स्कूल क़े छात्र को उसके सीनियर ने मारपीट कर किया लहूलुहान

Editor National news tv
0


कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र क़े डायमंड स्कूल क़े एक छात्र  क़े साथ उसके सीनियर ने  मारपीट करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया है। प्राप्त जानकरी क़े अनुसार क्रिश सिंह जो कि डायमंड स्कूल क़े कक्षा 11 वी का छात्र है। उसक़े ही स्कूल में अध्यन्नरत उसक़े सीनियर  रोशन मरवाड़ी  ने उसके  साथ मारपीट कि जिससे छात्र से सिर पर चोट आई  है।घायल छात्र को उसके सहपाठिओ द्वारा आनन फनन में जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ उसका उपचार जारी है 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)