घंटाघर में बजरंगबली क़े मंदिर क़े सामने खोल दीं शराब दुकान, नगरवासिओ में आक्रोश

Editor National news tv
0

 



कटनी।कोतवाली थाना क्षेत्र क़े घंटाघर में राम भक्त हनुमान क़े मंदिर क़े सामने शराब दुकान खुलने से नगरवासी आक्रोषित है। नगरवासिओ का कहना है कि मंदिर क़े सामने शराब दुकान खुलने से दिन भर शराबिओ का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे लोगो का मंदिर में पूजा पाठ करना  दुशवार हो गया है। मंदिर क़े सामने शराब दुकान खुलने से लोगो कि धार्मिक भावनाये भी आहत हुई है।

शराब दुकान क़े शुरू होते ही लोगो का वह दुकान वहा से हटा देने का मत था। नगरबासिओ ने दुकान वहा से हटवाने क़े हरसंभव प्रयास भी किये पर पता नहीं शराब ठेकेदार और कटनी क़े प्रशासनिक अधिकारिओ क़े बीच कौन सा ऐसा रिश्ता है?जिससे शराब ठेकेदारों पर प्रसानिक अधिकारी मेहरवान है। अब नगरवासिओ ने थक हार कर हिन्दू संगठनों तक अपनी आवाज पहुंचाई है। हिन्दू संगठनों ने   अब सड़को में उतर कर इसका विरोध करने कि प्रशासन को चेतावनी दे दी है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)