कटनी।फर्स्ट स्टेप अबेकस एकेडमी में ग्रेजुएशन सेरेमनी फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया हुआ । जिसमें स्नातक उपाधि एवं पुरस्कार पाकर बच्चे एवं उनके माता-पिता बहुत ही खुश हुये। एकेडमी के 18 विद्यार्थी इस वर्ष कोर्स को पूरा कर ग्रेजुएट हुये। युसीमास फर्स्ट स्टेप अबेकस एकेडमी की डायरेक्टर निधि जैन ने जानकारी देते हुए बता कि यूसीमास अबेकस मैथ्स- केलकुलेशन का त्रिवर्षीय कोर्स है। कार्यक्रम की मुख्य में अथिति मंजुला दीक्षित एवं सीमा जैन ने बच्चों को डिग्री एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर युसीमास फर्स्ट स्टेप अबेकस एकेडमी की डायरेक्टर निधि जैन एवं फर्स्ट स्टेप स्कूल की डायरेक्टर नीतू लालवानी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
